बाराबंकी। पुलिस ने एक कार से 1066 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस का कहना है कि हरियाणा की शराब को अवैध तरीके से बिहार ले जाया जा रहा था। रास्ते में कार का पहिया खराब हो जाने के चलते तस्कर अयोध्या हाईवे से गांव जाने वाले मार्ग पर गाड़ी छोड़कर भाग निकले। रामसनेहीघाट कोतवाल प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के मुताबिक सोमवार देर रात राजमार्ग पर मोहम्मदपुर कीरत गांव के निकट एक कार का अगला पहिया फट गया।
इसके बाद भी कार सवार लोग हाईवे से करीब पांच सौ मीटर अंदर अमरगंज गांव की तरफ जाने के बाद भाग निकले। रात में कार को आता देख ग्रामीण सतर्क हो गए। ग्रामीणों को मामला संदिग्ध लगा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो कार में हरियाणा में निर्मित 1066 शीशी अंग्रेजी शराब मिली। इस बीच कई ग्रामीण शराब की शीशियां लेकर निकल चुके थे। पुलिस ने शराब के मिलावटी होने की आशंका पर ग्रामीणों से उसका सेवन न करने की बात की। पुलिस के मुताबिक कार के नंबर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। एसपी आकाश तोमर ने बताया कि यह शराब बिहार ले जाई जा रही थी।