हेलीकॉप्टर से उतरे भगवान राम माता सीता,दीपोत्सव का विश्व रिकॉर्ड, सीएम बोले “समान रूप से सबका विकास ही राम राज्य” THE INDIAN OPINION

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लगातार तीसरे साल भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस बार भी सरयू के तट पर पांच लाख 51 हजार दीये जलाकर योगी सरकार अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ेगी. दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘जब हम अयोध्या की बात करते हैं तो मस्तिष्क में राम सिया आता है. शासन की योजना जिस प्रतिबद्धता के साथ देश में लागू की गई है, ये आधुनिक राम की अवधारण है, जिसमें सभी को समान रूप से सभी तक विकास पहुंचे.’।

सीएम योगी ने कहा, ‘मोदी सरकार में बिना किसी भेदभाव के सबका विकास हो रहा है. पिछली सरकारें अयोध्या के नाम से डरती थीं. पीएम मोदी ने राम राज्य की धारणा को साकार किया है. मोदी ने भारत की परंपरा को विश्व पटल पर रखा. भारत दुनिया में विश्वगुरू के रूप में स्थापित हो रहा है.’।

रिपोर्ट -आदित्य कुमार