

विकास चंद्र अग्रवाल-
अब दोनों देश कट्टर इस्लामिक आतंकवाद का मिलकर खात्मा करेंगे, साथ ही 21वीं सदी भविष्य में विश्व की एक नई दिशा भी तय करेगी । मानव मिशन अभियान में भी मदद करेगा अमेरिका।
आज 3 अरब डॉलर का रक्षा सौदा भी करेगा अमेरिका । भारतीय नौ सेना के लिये MH60 हेलीकॉप्टर की होगी खरीद । साथ ही अमेरिकी कम्पनी लॉकहीड मार्टिन से 24 MH 60 R सी हॉक समुद्री हेलीकॉप्टर की खरीद भी शामिल है। ये हेलीकॉप्टर समुद्री पनडुब्बियों का पता लगाकर उन्हें तबाह करने में सक्षम है।

अपना प्रोटोकॉल तोड़ प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने पहुंचे हवाई अड्डे।
अहमदाबाद में डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऐतिहासिक भाषण में 50 बार इंडिया शब्द और प्रधानमंत्री मोदी ने 29 बार अमेरिका शब्द बोला , वहीं ट्रंप ने 13 बार मोदी का नाम लिया तो मोदी ने भी 22 बार ट्रंप बोला ।

विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लाखो लोगो को अपने 27 मिनट के लंबे भाषण में सम्बोधित करते हुये कहा कि, भारत दुनियाँ का एक महान लोकतंत्र है। जिसकी एकता दुनियां के लिये एक मिसाल है,यहां हर व्यक्ति की गरिमा का सम्मान रखा जाता है। यह दुनियाँ का एक नायाब देश है । अपने 22 किमी के लंबे स्वागत के रोड शो के बाद स्टेडियम पहुंचे थे ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानीया और बेटी इवांका ।

भाषण के बाद ट्रंप परिवार आगरा पहुंचा वहाँ 65 मिनट तक ताजमहल की खूबसूरती के दीदार करता रहा ट्रंप का परिवार। अपने मजाकिया अंदाज में उन्होंने गाइड नितिन से कहा कि अब में यहां आया हूँ तो इस ताज को देखने और भी लोग भारत आएंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अमेरिका के विदेश और व्यापार विभाग के अधिकारी भी भारत आए हैं और भारत में अरबों डॉलर के निवेश में कारोबार की स्थापना पर भी चर्चाएं हो रही है।