
समाजवादी पार्टी के लोगों का आरोप है कि बनारस में उनके छात्र सभा से जुड़े कार्यकर्ताओं पर राजनीतिक विरोध के चलते फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं।
वाराणसी के लालपुर पांडेपुर थाना अंतर्गत हुकूलगंज निवासी राहुल सोनकर नाम के छात्र का आरोप है जो वर्तमान में विधि का छात्र है तथा सपा के छात्र सभा के बैनर से पूर्व में महामंत्री पद का चुनाव लड़ चुका है और वर्तमान में समाजवादी पार्टी छात्र सभा का सक्रिय कार्यकर्ता भी है।

चुनाव के दौरान विरोधी दल के द्वारा राहुल सोनकर पर आपराधिक मुकदमे लगा दिए गए थे विपक्ष के लोगों द्वारा प्रार्थी का मान मर्यादा और छात्र राजनीति की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य विपक्ष के लोग थाना लालपुर पांडेपुर वाराणसी को दबाव में लेकर साजिश के तहत पीड़ित को फर्जी मुकदमों का आधार बनाकर उसे हिस्ट्रीशीटर दिनांक 06.02.2021 को बना दिया गया तथा ऊपर गुंडा एक्ट तथा गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी में है।
इन सभी गंभीर मुद्दों को लेकर आज समाजवादी कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा और छात्र के हित के लिए आवाज उठाई।
रिपोर्ट – पुरुषोत्तम सिंह, वाराणसी