भरथना,इटावा। बारात जाने की तैयारी में लगे परिजनों व रिश्तेदारों में उस समय हाहाकार के बीच कोहराम मच गया। जब शादी वाले घर में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग ने सोने-चाँदी के आभूषण, घर गृहस्थी का सामान, नगदी, अनाज, मवेशी जलाकर राख कर दी। बमुश्किल ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से धधकती आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम गोपियागंज में शनिवार की दोपहर करीब एक बजे सोवरन सिंह पुत्र श्यामलाल जाटव के घर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। थोडी ही देर में आग ने इतना विकराल रूप धारण किया, कि उसकी 11 हजार रूपये कीमती एक बकरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि करीब 70 हजार रूपये कीमती एक दुधारू भैंस गम्भीर रूप से जल गई। अग्निपीडित सोवरन सिंह ने बताया कि घटित अग्निकाण्ड में उसका घर गृहस्थी का सारा सामान, टी0वी0, फ्रिज, भूसा, अनाज, चारपाई, बिस्तर समेत तीस हजार रूपये नगदी व सोने-चाँदी के आभूषण जलकर नष्ट हो गये। पीडित ने बताया कि शनिवार को उसके भतीजे राजकिशोर पुत्र जगदीश की बारात कानपुर के चम्पनपुर (चैबेपुर) जानी थी। जिसकी तैयारी में उसके परिजन व नाते-रिश्तेदार लगे हुए थे। अचानक हुई अग्निकाण्ड की घटना से सब कुछ बर्बाद कर दिया।
आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड पडे और निजी संसाधनों से धधकती आग पर बमुश्किल काबू पाया।
रिपोर्ट- विजयेन्द्र तिमोरी