इटावा – एसएसपी अकाश तोमर की सख्त कार्रवाई, इंस्पेक्टर और SI को किया सस्पेंड, बाइक चोरी के आरोपियों को थाने से छोड़ने का आरोप!

इटावा में लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी आकाश तोमर ने कड़ा रवैया अख्तियार कर लिया है ।
दरअसल बीते 6 जनवरी को बकेवर थाना क्षेत्र में एक चोरी की बाइक के साथ तीन युवकों को पकड़ा गया थाl थाने की फोर्स और चौकी इंचार्ज ने मोटरसाइकिल को सीज कर दिया था लेकिन आरोपी युवकों को छोड़ दिया गया था।
इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच की तो यह पाया कि बकेवर के थाना अध्यक्ष और संबंधित चौकी इंचार्ज के मामले में मिलीभगत है और उन्होंने विभागीय नियमों और कार्यप्रणाली का उल्लंघन करते हुए आरोपियों को फायदा पहुंचायाl हालांकि एसएसपी आकाश तोमर के निर्देश के बाद जसवंत नगर थाने की पुलिस ने सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

इसके बाद एसएसपी आकाश तोमर ने स्पेक्टर पीके शुक्ला और चौकी इंचार्ज गणेश गुप्ता को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए इटावा पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार, दिनांक 06.01.2020 को थाना बकेवर के लखना चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक गणेश गुप्ता द्वारा चैकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल अपाचे नम्बर यूपी 80 डीवाई 7105 पर सवार तीन व्यक्ति 1. शिवराज सिंह पुत्र रामतेज निवासी नगला जोर थाना चकरनगर 2. पिंटू पुत्र भारत सिंह निवासी नगला जोर थाना चकरनगर 3. राहुल पुत्र जयश्रीराम निवासी असदपुरा थाना लवेदी इटावा को पकड़ा गया था जिनके विरूद्ध  दिनांक 07.01.2020 को थाना बकेवर पर  मोटर वाहन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर मोटर साइकिल को सीज किया गया था ।

बिना किसी विस्तृत जानकारी किये एवं उच्चाधिकारियों को प्रकरण के संबंध में अवगत कराये बिना उक्त पकडे गये  संदिग्ध व्यक्तियों को थाना स्तर से छोड दिया गया था प्रकरण क्षेत्राधिकारी भरथना के संज्ञान में आने पर जांच की गई तो पता चला कि उक्त मोटर साइकिल के संबंध मे थाना जसवंतनगर पर चोरी में अभियोग पंजीकृत हुआ था उक्त घटना क्रम के संबंध में क्षेत्राधिकारी भरथना द्वारा उक्त उपनिरीक्षक एवं प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर को प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत न कराने एवं गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों के विरूद्ध कोई भी वैधानिक कार्यवाही अमल में न लाने का दोषी पाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को रिपोर्ट सौपी गई थी जिसमें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा को विस्तृत जांच करने के आदेश दिये गये थे तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा द्वारा उपनिरीक्षक गणेश गुप्ता एवं श्री प्रमोद शुक्ला प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर पर क्षेत्राधिकारी भरथना द्वारा लगाये गये आरोपों अनुशासनहीनता, उदासीनता एवं कर्तव्यों के प्रति लापरवाही/ स्वेच्छाचारिता की पुष्टि करते हुए जांच सौपी गई है ।
जिसके संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक गणेश गुप्ता एवं श्री प्रमोद शुक्ला प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर प्रकरण की विस्तृत जांच करायी जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *