इटावा के डीएम जे बी सिंह को लोकसभा चुनाव में बेहतर कार्यों के लिए राज्यपाल महोदया ने किया सम्मानित ।

लोकसभा चुनाव 2019 नए बेहतर कार्य शैली से सकुशल शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए निर्वाचन विभाग ने इटावा के जिला अधिकारी को प्रशस्ति पत्र दिया है साथ ही उन्हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों सम्मानित भी किया गया है।

इटावा जनपद में तैनात जिला अधिकारी जेबी सिंह ने अपनी टीम के साथ 2019 के लोकसभा चुनाव में कड़ी मेहनत करते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया बल्कि सभी मतदान केंद्रों पर बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई जिसके चलते शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।

सामान्य निर्वाचन 2019 में बेहतर कार्य शैली के लिए आज लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा जिला अधिकारी इटावा जेबी सिंह को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *