
● सपा के अभिषेक यादव अंशुल भैया का पुनः अध्यक्ष बनना तय,
भरथना,इटावा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अन्तर्गत विकास खण्ड भरथना की जिला पंचायत सदस्य की तीनों सीटों पर समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों का दबदबा कायम रहा। सपा समर्थित प्रत्याशियों ने काफी वोटों के अन्तर से अपने प्रतिद्वन्दियों को पराजित कर अपनी जीत का परचम लहराया।
बीते दो दिनों तक चली मतगणना की समाप्ति पर विकास खण्ड भरथना के जिला पंचायत वार्ड भरथना प्रथम से पुष्कर सिंह यादव ने 9759, वार्ड भरथना द्वितीय से दीपांशु गौतम ने 13107 तथा वार्ड भरथना तृतीय से सरिता दोहरे ने 15005 मत प्राप्त करके अपने-अपने प्रतिद्वन्दियों को पराजित कर जिला पंचायत सदस्य पद पर अपना कब्जा जमाया।
बताते चलें कि विकास खण्ड भरथना की तीनों जिला पंचायत सीटों पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य शिक्षित वर्ग के जनप्रतिनिधि हैं। जिनमें पुष्कर सिंह यादव परास्नातक, दीपांशु गौतम स्नातक तथा सरिता दोहरे हाईस्कूल उत्तीर्ण योग्यताधारी हैं।
वहीं जनपद सैंफई प्रथम से अरविन्द कुमार को 16707, सैंफई द्वितीय से अभिषेक कुमार को 23073, बढपुरा प्रथम सचिन यादव को 10614, बढपुरा द्वितीय से नारायन देवी को 11642, बढपुरा तृतीय से निर्मला बघेल को 10648, महेवा प्रथम से रोहित जानसन राय को 4653, महेवा द्वितीय से अंजू कुमारी को 14133, महेवा तृतीय से फरियाद भारती को 5355, महेवा चतुर्थ से स्वदेश कुमारी को 6437, महेवा पंचम से जयप्रकाश को 8094,और चकरनगर प्रथम से शैलेश देवी को 6990, चकरनगर द्वितीय से राजीव को 9272 मत प्राप्त कर जीत हासिल की है।
रिपोर्ट- विजयेन्द्र तिमोरी,