इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ०बृजेश कुमार सिंह ने थाना बढ़पुरा एवं थाना पछायगांव का औचक निरीक्षण किया गया है।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने थाना कार्यालय,महिला हेल्प डेस्क,हवालात, सीसीटीएनएस कक्ष, भोजनालय,अधिकारी व कर्मचारी आवास एवं थाना परिसर का निरीक्षण कर अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख रखाव तथा साफ सफाई हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
साथ ही थाना पर उपस्थित पुलिस बल को पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के इस औचक निरीक्षण के दौरान थानों में तैनात अधिकारी कर्मचारियों के हाथ पांव फूलते रहे।
रिपोर्ट- विजयेंद्र तिमोरी