
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा भरथना विकास खण्ड के जनसहयोगी इण्टर कालेज मोढी में बनाये गये स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का गुरुवार को भरथना उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह ने भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह के साथ औचक निरीक्षण कर मतपेटिकाओं के रखरखाव व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।

गुरूवार की सांय उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनसहयोगी इण्टर कालेज मोढी में बनाये गये मतगणना स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने मतपेटिका के रखरखाव,अभिलेखों समेत सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से परीक्षण किया तथा देखरेख में तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इससे पहले कस्बा के मोतीगंज स्थित रेलवे फाटक के समीप उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने मास्क चैकिंग अभियान के तहत एक दर्जन से अधिक लोगों के चालान कटवाये तथा उन्हें कोविड-19 के अन्तर्गत बचाव हेतु हरसम्भव मास्क का उपयोग करने की नसीहत दी। इस दौरान कस्बा चैकी इंचार्ज नीरज शर्मा समेत पुलिस बल की मौजूदगी रही।
रिपोर्ट- शिवांग तिमोरी,