
इटावा। मंडी निरीक्षक का बिना गेट पास के लहसुन से भरी गाड़ी निकालने नाम पर आड़ती से रिश्वत लेते वीडियो हुआ। वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए मंडी सचिव ने तत्काल कार्यवाही करते हुए शासन को भेजी रिपोर्ट और रिश्वत खोर मंडी निरीक्षक को किया निलंबित। पहले से भी मंडी निरीक्षक के खिलाफ शिकायतों को देखते हुए जांच शुरू।
इटावा नवीन मंडी में तैनात मंडी निरीक्षक का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद किया गया निलंबित,दरअसल मंडी निरीक्षक सौगेंद्र सिंह की ड्यूटी नवीन मंडी के गेट नम्बर पर थी ड्यूटी के दौरान लहसुन व्यापारी से बिना गेट पास के लहसुन से भरी गाड़ी निकालने के नाम पर रिश्वत लेने लगे जिसका वीडियो वायरल हो गया,वायरल होने के बाद मंडी समिति में हड़कंप मच गया।

इस मामले में मंडी सचिव अनिल कुमार ने बताया कि मुझे यह वीडियो आज ही मिला है जो वायरल वीडियो है वह मैंने देखा है और इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को लिखा है और वहां से उनको निलंबित कर दिया गया है इनको इटावा से हटाकर फर्रुखाबाद मंडी में अटैच किया गया है वही नवीन मंडी पर पहुंचे कानपुर मंडल के कमिश्नर ने बताया है यह मामला मेरे संज्ञान में आया है और इसकी जानकारी मैं इटावा के डीएम से बोल देता हूं जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाए
रिपोर्टर-राहुल तिवारी इटावा