
इटावा: देशी-अंग्रेजी शराब और वियर वाले पिक्कडों में गुरुवार की सुबह उस समय खुशी की लहर दौड़ गई, जब शासन के आदेश पर लॉकडाउन के बाद तेरवें दिन सभी प्रकार के शराब के ठेके खुल गये। हालाँकि कोविड-19 के तहत शराब व वियर खरीदने पर खरीदारों ने सामाजिक दूरी के निर्देश का खूब पालन किया, और लम्बी लाइन में दूर-दूर खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार किया।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते शासन के निर्देश पर बन्द की गई शराब व वियर की दुकानें गुरुवार को करीब 12 दिन बाद खुलने पर शराब के शौकीन लोगों ने खुशी महसूस करते हुए राहत की साँस ली। शराब खरीददारी का मौका कहीं चूक न जाये, इसके लिए शराब खरीदारों ने ठेका खुलने के निर्धारित समय 10 बजे से पहले ही लाइनें लगाना शुरू कर दिया और बडी ही उत्सुकता से अपनी बारी आने का इन्तजार करने लगे।
आपको बतादें लाॅकडाउन के दरम्यान शासन ने गुरूवार की सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक शराब की दुकानें खुलने के आदेश की भनक लगते ही शराब के शौकीन खुशी महसूस करने लगे। बीते करीब 12 दिनों से शराब की दुकानें बन्द होने से शराब के शौकीन काफी परेशान व महसूस दिख रहे थे। अब सभी प्रकार की शराब के ठेके खुलने से उनकी खुशियां लौट आईं हैं।
जिसके चलते गुरूवार की सुबह होते ही शराब की दुकानें खुलने के निर्धारित समय 10 बजे से पहले ही भरथना कस्बा के जवाहर रोड कस्बा पुलिस चौकी व सब रजिस्टार कार्यालय के सामने संचालित अंग्रेजी-देशी शराब और वियर के ठेकों के इर्द-गिर्द शराब के शौकीन खरीदारों ने लम्बी-लम्बी लाइनें लगाना शुरू कर दिया।
शराब के शौकीनों ने लाइन में लगकर बडी उत्सुकता से अपनी बारी आने का इन्तजार किया और जमकर शराब की खरीददारी की है। शराब के ठेकों के आसपास लगी लम्बी लम्बी लाइनें देख ऐसा लग रहा था मानो कि मुफ्त में किसी कीमती वस्तु का वितरण हो रहा हो।
रिपोर्ट -विजयेन्द्र तिमोरी,