
इटावा जनपद में एक सफेद बुलेरो चर्चा का विषय बनी हुई है। इस सफेद रंग की बुलेरो गिरोह के सदस्य दिल्ली,हरियाणा अहमदबाद,पंजाब,गुजरात आदि प्रदेशों में मजदूरी नौकरी से पैसा कमाकर इटावा में बसों से प्रातः पहुँचने बाले यात्रियों को स्वम यात्री बनकर अपनी सफेद बुलेरो में बैठा लेते है।
और बुलेरो सबार गिरोह के सदस्य राहचले पिस्टल तमंचा निकाल कर फुल एक्शन में आजाते है वे पिस्टल तमंचों के बलपर यात्रियों के साथ जमकर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर लुटे-पिटे यात्रियों को राह चलते सूनसान रास्ते मे उतारकर मय बुलेरो के फुर्र हो जाते हैं।
इस वहुचर्चित बुलेरो सबार बदमाशों ने मंगलवार की प्रातः साढ़े पांच बजे एक और लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिसमे बदमाशों ने तीन यात्रियों से व्यासी हजार रुपये लूट कर उन्हें राहचलते अलग-अलग सूनसान सड़क पर उतार दिया।
दिल्ली से मजदूरी के पैसे कमाकर लौटे एक लूट के शिकार यात्री ने अपना नाम पता बगैर बताया कहा कि लुटेरी सफेद बुलेरो सबार बदमाशों ने यात्री बनकर उन्हें इटावा रोडवेज बस स्टैंड चौराहा से काजी पेट्रोल पम्प के निकट ओवरब्रिज के नीचे से उन्हें झांसा देकर अपनी बुलेरो में बैठा लिया था और हम तीनों यात्रियों से व्यासी हजार रुपये की नगदी लूटली। जिसमे बदमाशों ने पिस्टल तमंचा लगाकर स्वम उससे व एक अन्य से चालीस-चालीस हजार व तीसरे यात्री से दो हजार रुपये लूटने के बाद अलग-अलग सूनसान सड़क पर उतार दिया। वह किसी तरह इटावा से बिधूना जा रही एक प्राइवेट बस में बैठ कर भरथना पहुँचा है। लूट के शिकार यात्री ने कहा है कि वह थाना क्षेत्र बिधूना का रहने बाला है वह बिधूना पहुँचकर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगायेगा।
रिपोर्ट-विजयेन्द्र तिमोरी,