
बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी/बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त मो0 मोबीन पुत्र मो0 मोतीन निवासी कन्हईपुर मजरे रसौली थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को केसरीपुर चौराहा से गिरफ्तार किया गया ।
तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से करीब 650 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। उक्त सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 281/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
रिपोर्ट- शोभित मिश्रा