
लखनऊ: लखनऊ में कोरोनावायरस का विकराल रूप देखने को मिल रहा था जिसके बाद से मीडिया सुर्खियों में लखनऊ की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे इसी बीच लखनऊ के जिलाधिकारी भी कोरोना संक्रमित हो गए और अब वह आइसोलेशन में लेकर रहकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
जिलाधिकारी लखनऊ के अस्वस्थ होने के कारण लखनऊ जैसे महत्वपूर्ण जनपद का प्रभार अपनी तेजतर्रार के कार्यशैली के लिए जानी जाने वाली रोशन जैकब के कंधों पर आन पड़ा हौ, डॉ रोशन जैकब अपने कड़े फैसले एवं तेजतर्रार कार्यशैली के लिए जानी जाती हैं।
तेजतर्रार कार्यशैली का नमूना दिखाते हुए आईएस रोशन जैकब ने लखनऊ के हालात सुधारने की दिशा में एक बड़ा प्रयास किया है, फैसला लिया गया है कि लखनऊ में होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित मरीजों तक आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं पहुंचाने के लिए 300 नई रैपिड रिस्पॉन्स टीमों (RAT) का गठन किया जाएगा, प्रभारी जिलाधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने इस संबंध में CMO को निर्देश जारी कर दिए है।
कुल मिलाकर लखनऊ के हालात को सुधारने के लिए शासन और प्रशासन ने कमर कस ली और एक्शन में आ चुके है, शासन के इस फैसले से सकारत्मक परिणाम दिखने के आसार नजर आ रहे है।
लखनऊ से नितेश मिश्रा की रिपोर्ट!