
पीलीभीत पूरनपुर – शेरपुर कला गौ तस्करों को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर फायरिंग, मुठभेड़ में गौ तस्करों को पुलिस ने दबोचा।
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कला के पास पुलिस को गौवंशी पशुओं के वध की सूचना मिली थी। इस पर कोतवाली के उपनिरीक्षक सुभाष यादव कॉन्स्टेबल ज्ञान सिंह, प्रकाश शाह, विक्रांत और कपिल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिसकर्मियों ने देखा कि तस्कर गौवंशी को वध करने के लिए ले जा रहे थे। आपको बता दें कि तस्करों के पास पशु वध के उपकरण भी थे।
पुलिस को आता देख तस्करों ने उन पर फायर झोंक दिया। जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। वही मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने शेरपुर के मोहल्ला मटरूनगर निवासी जफर खान पुत्र बदुल्ला खान को तमंचे व कारतूस के साथ दबोच लिया।
इसके अलावा इस्लाम नगर निवासी कमरुल खान पुत्र स्वर्गीय बलिहसन को भी चाकू के साथ पकड़ा। इसके अलावा पुलिस कर्मियों ने तस्करों के चंगुल से 7 गौवंशी पशुओं को भी छुड़ाया।
रिपोर्ट – आर डी अवस्थी