
काशिफ, प्रयागराज-
गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी में मौनी अमावस्या स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है।

ऐसी मान्यता है क़ी माघ महीने में ब्रह्मण्ड के 33 करोड़ देवी देवता यहाँ वास करने लगते है। इस दौरान त्रिवेणी में जो श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते है उनको मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है।

मौनी बाबा के मुताबिक इस बार माघ महीने में पड़ने वाले मौनी अमावस्या का पर्व श्रद्धालुओ को विशेष फल देने वाला है। मौनी अमावस्या में श्रद्धालुओं को मौन व्रत धारण कर संगम में डुबकी लगाने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। तीर्थ राज प्रयाग में दान का भी बहुत महत्व है यही वजह है कि जो भी श्रद्धालु यहां स्नान के लिए आता है वह कुछ न कुछ दान अवश्य करता है।