
बाराबंकी। आज अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) बाराबंकी अवधेश सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में न्यायालय मे विचाराधीन महिला सम्बन्धी अभियोगों के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस गोष्ठी में मानिटरिंग सेल/सम्मन सेल एवं न्यायालय सम्मन सेल में नियुक्त अधि0/कर्मचारीगण, समस्त कोर्ट मोहर्रिर, जनपद के समस्त पैरोकार एवं आर्डर बुक न्यायालय कार्य हेतु नियुक्त महिला आरक्षीगण मौजूद रहीं, जिनके कार्यों की समीक्षा की गई। पैरोकारों को अभियोगों से सम्बन्धित गवाहों एवं पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियोगों में जो गवाह हाजिर नहीं हुए उन्हें पता कर अतिशीघ्र हाजिर कराने हेतु आदेशित किया गया।

पैरोकार एसपीओ से वार्ताकर कर निर्देश दिया गया कि पुराने मुकदमों में गवाहों के सम्मन बनाकर न्यायालय में हाजिर करायें, जिससे मुकदमों का निस्तारण अतिशीघ्र हो सके। आर्डर बुक न्यायालय कार्य हेतु नियुक्त कर्मियों को आदेशित किया गया कि न्यायालय से प्राप्त सम्मन का तामीला करा कर समय से न्यायालय भेजना सुनिश्चित करें। पैरोकारों को माल मुकदमाती को समय से न्यायालय में पेश करने एवं उनके निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा