बाराबंकी:पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना असन्द्रा का किया गया वार्षिक निरीक्षण! मिशन शक्ति के तहत बच्चियों को पुलिस ब्राण्ड अम्बेसडर घोषित किया गया

बाराबंकी। आज पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा थाना असन्द्रा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सलामी लेने के पश्चात थाने का निरीक्षण किया गया।

उक्त के क्रम में निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में खड़े वाहनों व माल निस्तारण की यथास्थिति से अवगत हुए तथा थाना परिसर की साफ-सफाई आदि को देखा गया। इसके उपरान्त थाना कार्यालय में रखे रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा परिसर की साफ-सफाई तथा रजिस्टरों के रखरखाव एवं उनकी परिविष्ठियां पूर्ण पाकर संतुष्टि व्यक्त की गयी। विवेचनाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में सभी विवेचकों से मुकदमों के विवेचना प्रगति की समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित विवेचकों को गुणवत्तापूर्ण/वैज्ञानिक पद्धित से विवेचना करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके अलावा सैनिक सम्मेलन कर पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना गया तथा समस्त पुलिस कर्मियों को बीट पुलिसिंग व मिशन-शक्ति के सम्बंध में जानकारी देते हुये जागरूक किया गया। कक्षा-4 में पढ़ने वाली एक छात्रा ने मिशन-शक्ति व पुलिस की कार्यशैली के सम्बंध में विस्तार से बताया जिससे पुलिस अधीक्षक काफी प्रभावित हुये  वैशाली मिश्रा व अन्या शुक्ला नामक दो बच्चियों को पुलिस अक्षीक्षक बाराबंकी द्वारा *“पुलिस ब्राण्ड अम्बेसडर”* घोषित किया गया। समस्त पुलिस कर्मियों को जनता की समस्याओं के निस्तारण व उनके साथ शालीनता से व्यवहार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। परिसर को स्वच्छ रखने तथा कार्यालय के अभिलेखों के बेहतर रख-रखाव एवं उन्हें समय-समय पर अद्यावधिक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा ग्राम प्रहरियों को कम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नवीन कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक असन्द्रा शिवाकान्त त्रिपाठी व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट–नितेश मिश्रा / सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *