
बाराबंकी। जनपद के एक निजी स्टूडियो खुशबू स्टूडियो पर कार्यरत फोटोग्राफर लकी की कुछ दिन पूर्व मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी जिसके बाद उस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था और परिवार की आर्थिक स्थिति भी काफी अच्छी नहीं थी ऐसे में दिवंगत फोटोग्राफर की मदद करने के लिए बाराबंकी के फोटोग्राफर एसोसिएशन के सदस्य आगे आये।
जिसके तहत फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद बाराबंकी के समक्ष फोटोग्राफर सदस्यों के सहयोग से 45400 ₹ की सहयोग राशि के चेक दिवंगत फोटोग्राफर के परिवार को उपलब्ध कराई गई।
फोटोग्राफर एसोसिएशन के नीरज वर्मा द्वारा कहा गया कि दिवंगत फोटोग्राफर के परिवार का दुख तो नहीं मिटाया जा सकता है परंतु सहयोग राशि के जुड़ जाने से उस परिवार का दुख जरूर बांटा जा सकता है।
इसी क्रम में एसोसिएशन के सदस्य अखिल जायसवाल(सोनू) द्वारा बताया गया कि आगामी 14 फरवरी को फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश बाराबंकी का वार्षिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाना है जिसमें दिवंगत फोटोग्राफर लकी के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा जाएगा।
परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराने के दौरान प्रमुख रूप से फोटोग्राफर एसोसिएशन जनपद बाराबंकी के नीरज वर्मा,रवि, सुरेंद्र वर्मा, अखिल जायसवाल सोनू एवं आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा