
बाराबंकी: कोरोना महामारी के समय में जब लोग अपने घर से निकलना भी मुनासिब नहीं समझते हैं ऐसे समय में जब सड़के सुनसान हैं और लोग अपने अपने घरों में कैद हैं तब भी बाराबंकी जनपद के दो ऐसे युवा हैं जो जनता की सेवा के लिए तन मन धन से जुटे हुए हैं।

बात करते हैं नगर पालिका बाराबंकी के जलालपुर वार्ड के सभासद प्रतिनिधि रोहित सिंह की जो प्रतिदिवस मोहल्ले में सैनिटाइजेशन का कार्य स्वयं मौजूद रहकर कराते हैं यही नहीं फेसबुक के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर अग्रिम दिवस में उन स्थानों को भी सनराइज कर आते हैं जो किन्हीं कारणों से छूट गए है। रोहित सिंह कभी-कभी स्वयं मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने क्षेत्र में फॉगिंग का कार्य भी कराते हैं। रोहित सिंह के कार्यो से आम जनमानस काफी प्रसन्न रहता है एवं लोग अपने सभासद की तारीफ करते नहीं थकते। इस संबंध में रोहित सिंह द्वारा बताया गया की वैसे तो मोहल्ले की साफ सफाई एवं जनता को साफ सुथरा माहौल देना सभासद का प्रथम दायित्व होता है लेकिन जब समय खराब चल रहा हो और ऐसी महामारी से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो ऐसे समय में सभासद की जिम्मेदारियां और बढ़ जाती हैं इन्ही जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए रोहित सिंह के द्वारा लगातार एवं साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ नगरपालिका के काफी बड़े वार्ड विकास भवन के सभासद रोहिताश दीक्षित पूरी जी जान से अपने वार्ड को चमकाने में लगे हुए हैं रोहिताश दीक्षित प्रत्येक दिवस अपने क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य कराते हैं इस दौरान वह सफाई कर्मियों को उत्साहित भी करते रहते हैं एवं यथासंभव उनकी मदद भी करते हैं। श्री दीक्षित युवा वर्ग से आते हैं एवं युवाओं में खासा लोकप्रिय भी हैं रोहिताश दीक्षित ने बात करते हुए बताया की मोहल्ले की साफ सफाई का कार्य कराना उनका प्रथम दायित्व है जिस कारण से कोरोना महामारी से बचाव एवं संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रतिदिन सफाई कर्मियों के साथ उनका हौसला बढ़ाते हुए कार्य का संपादन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया किस सेवा कार्य की प्रेरणा उनको अपने पिता बृजेश दीक्षित से प्राप्त हुई है।
इन दोनों युवाओं के द्वारा जनता की सेवा निरंतर की जा रही है इस कारण से इन युवाओं को समाज में सराहा भी जा रहा है और इनके कार्यों की तारीफ करते इनके वार्ड वासी नहीं थक रहे हैं।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा