
बाराबंकी। आज राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के आहवान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर सदर संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत नगर अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा की अगुवाई में कोठी डीह वार्ड में रहने वाली विद्यावती के सहयोग से सदस्य बनाए गए।
नगर अध्यक्ष ने शामिल सदस्यों को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया और कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान का मकसद बताया।उन्होंने बताया इसके द्वारा एक ऐसा संगठन तैयार करना है जो विपरीत परिस्थितियों को भी अनुकूल बनाने की क्षमता रखता हो।
उन्होंने आगे बताया कि श्रीमती प्रियंका गांधी की अगुवाई में समस्त कांग्रेसीजन देश व प्रदेश में हो रही देश विरोधी व आम जनता विरोधी कार्यों का विरोध करें और मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए पीड़ित पक्षों को न्याय दिलाएं।यह तभी संभव हो सकता है जब संगठन मजबूत होगा,संगठन में एकता होगी और संगठन में ऐसे लोग जुड़े जो जुझारू व तेजतर्रार लोग हो।
रिपोर्ट – सरदार परमजीत सिंह