बाराबंकी: कोठी थानाध्यक्ष ने पेश की मानवता की मिसाल! बाराबंकी के जरूरतमंद के लिए किया रक्तदान

बाराबंकी। जहां रहेगा वहीं रोशनी लुटाएगा किसी चराग़ का अपना मकां नहीं होता! वसीम बरेलवी की लिखी हुई यह लाइने आप सभी ने जरूर सुनी होंगी लेकिन यह लाइने चरितार्थ होती हैं थानाध्यक्ष कोठी रितेश पांडे पर जिन्होंने जरूरत पर एक व्यक्ति की ओर रक्तदान करके एक बार फिर से मानवता की मिसाल प्रस्तुत की है।

रितेश पांडे थानाध्यक्ष कोठी होने के पूर्व जनपद बाराबंकी के यातायात प्रभारी के पद पर चुके हैं और उस दौरान भी इनके द्वारा कई ऐसे कार्य किए गए जिससे आम जनमानस में पुलिस की छवि सकारात्मक हुई है और थानाध्यक्ष रितेश पांडे के कार्यों की प्रशंसा हर जगह की जाती रही है।

जनपद बाराबंकी स्थित आस्था हॉस्पिटल देवा रोड से रईस नामक एक व्यक्ति के द्वारा थानाध्यक्ष कोठी श्री रितेश पांडे को फोन कर अवगत कराया गया कि वह पीरबटावन का निवासी है एवं उसका पुत्र अस्पताल में भर्ती है जिसे रक्त की आवश्यकता है, यहां यह सूच्य है कि  रितेश पांडे इससे पहले सिटी चौकी इंचार्ज और यातायात प्रभारी बाराबंकी भी रह चुके हैं इस कारण श्री पांडे का नंबर आम जनमानस के पास पूर्व से ही मौजूद है फोन करने वाले को या जानकारी नहीं थी कि रितेश पांडे का स्थानांतरण अब उठी हो चुका है।

इस सूचना पर थानाध्यक्ष कोठी रितेश कुमार पाण्डेय स्वयं एवं अपने साथ का0 अमित कुमार सिंह, का0 निशानु मिश्रा के साथ आस्था हॉस्पिटल देवा रोड बाराबंकी पहुंचे और आस्था हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ0 वीरेंद्र पटेल से बच्चे की बीमारी के बारे में जानकारी ली गई तथा बीमार बच्चे आदिल (काल्पनिक नाम) का हाल चाल लिया और बच्चे को तत्काल ब्लड की आवश्यकता थी अतः थानाध्यक्ष कोठी रितेश कुमार पाण्डेय, का0 अमित कुमार सिंह, का0 निशानु मिश्रा ने 03 यूनिट ब्लड बच्चे के लिए डोनेट किया ।

आस्था हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ वीरेंद्र पटेल द्वारा बताया गया कि पुलिस का यह रूप देखकर अस्पताल में मौजूद सभी लोगों ने पुलिस के कार्य को अत्यंत सराहा वही रितेश पांडे थानाध्यक्ष कोठी के द्वारा किए गए इस कार्य की आम जनमानस के द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा भी की गई।

जनपद बाराबंकी से नितेश मिश्रा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *