
बाराबंकी। मो0 अलीम पुत्र गफ्फार अली निवासी गंगौली थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दिया कि दिनांक 18.02.2021 को कालिका होटल के पास कार संख्या UP 32 DT 3827 में अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे कार व उसके आगे चल रही एक मोटर साइकिल UP 41 C 3908 टकराकर गड्डे में चली गयी। मै उन्हें बचाने के लिये गया तथा वहां मौजूद और लोग वीडियों बनाने लगे, इतनें में अपाचे गाड़ी नं0 UP 41 AN 4123 तथा पैशन प्रो0 UP 32 FM 0373 से चार लोग आये और मुझसे गाली गलौज, मारपीट करने लगे। कुछ देर बाद एक जीप से कुछ लोग और भी आये, और मेरा आईफोन तथा 01 लाख रूपये छीन ले गये। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 196/2021 धारा 392/323/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आर.एस.गौतम एवं क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव के पर्यवेक्षण में आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा विवेचना/साक्ष्य संकलन के आधार पर चारों अभियुक्तों को रेलवे क्रासिंग सफेदाबाद थाना कोतवाली नगर से गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 19900/- रुपये व तलाशी में 04 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद मोटर साइकिल व 02 अदद घड़ी बरामद हुई। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को धारा 394/411/504/506 भादवि में जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण मुकेश कुमार यादव पुत्र कपिलदेव यादव निवासी जीतनगर, नन्हा पुत्र राधेलाल निवासी दुन्दुपुरवा, राजन यादव पुत्र रामविलाश यादव निवासी बरेठीपुरवा थाना देवा, विनय कुमार पुत्र स्व0 छत्रपाल निवासी जीतनगर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी के रहने वाले हैं।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर पंकज कुमार सिंह, उ0नि0 धर्मेन्दनाथ मिश्रा, हे0का0 अपसर खां, का0 विकास राठी, का0 शिवरतन शाही थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी शामिल रहे।
रिपोर्ट -सरदार परमजीत सिंह