बाराबंकी: चोरी की योजना बनाते हुए 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा चोरों/लुटेरों एवं वांछित अपराधियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आर.एस. गौतम के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी फतेहपुर योगेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कुर्सी शशिकान्त यादव के नेतृत्व में आज मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर चौहान पुरवा मार्ग के पास खाली मैदान ग्राम अगासण्ड में चोरी की योजना बनाते हुए अभियुक्तगण छोटू पुत्र सीताराम निवासी ग्राम अगासण्ड थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी, सोनू पुत्र स्व0 मचलू निवासीग्राम हरपालपुर पट्टी थाना अतरौली जनपद हरदोई हाल पता कस्बा कुर्सी थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी व कल्लू पुत्र स्व0 सोहन निवासी ग्राम अगासण्ड थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचा .315 बोर, 02 कारतूस .315 बोर, 01 चाकू, 01 सरिया व 01 अदद लाठी बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0 24/2021 धारा 401 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 25-26/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 27/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि कल की रात में हम लोगों ने चौहानपुरवा के एक घर में चोरी का प्रयास किया था लेकिन लोग के जाग जाने के कारण भागना पड़ा था इसी लिए आज पुनः चोरी की योजना बनाकर गहरी रात होने का इन्तजार कर रहे थे। भागने वाले के बारे में पूछा गया तो चौथा व्यक्ति हम लोगों का सरदार नगेसर पुत्र भिखारी निवासी ग्राम अगासण्ड थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी था। उसी ने हम लोगो को यहां चोरी के लिए इकठ्टा किया था। नगेसर पहले भी यह कार्य कर चुका है और जेल भी जा चुका है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कुर्सी शशिकान्त यादव, उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार आजाद, का0 दीपक सिंह, का0 गौतम सिंह थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी शामिल रहे।

रिपोर्ट–नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *