बाराबंकी: दलित सम्मेलन के आयोजन में क्या बोले तनुज पुनिया!

बाराबंकी।विगत 6 वर्षो से केन्द्र तथा 4 वर्षो से प्रदेश की भाजपा सरकार में सबसे अधिक उत्पीड़न दलित समाज का हुआ है।बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देकर सत्ता में आयी मोदी सरकार में बेटियां सुरक्षित नही है।इनकी सरकारों में सबसे ज्यादा दुष्कर्म दरिंदों ने दलित समाज के बेटियों के साथ किये है। भाजपा सरकार बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के बनाये गये संविधान में दिये गये मौलिक अधिकारों तथा आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रही है। दलित समाज पर लगातार हो रहे अत्याचारों ने देश में रहने वालों की आत्मा को झझकोर कर रख दिया है।लेकिन भाजपा सरकार के कान पर जूं नही रेग रही है। मैं आज इस सम्मेलन में यह बात बताने के लिये आया हूँ कि कांग्रेस पार्टी दलित समाज की रक्षा की गारण्टी है। आजादी से लेकर आज तक जो भी समाज को मिला है वह कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं की देन है। भाजपा की सरपरस्ती में सिर्फ और सिर्फ दलित समाज पर अत्याचार हो रहे है।

उक्त उद््गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के मध्य जोन कार्यकारी अध्यक्ष तनुज पुनिया ने आज विकास खण्ड मसौली के ग्राम दादरा में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष विजय पाल गौतम द्वारा अयोजित दलित समाज के सम्मेलन में व्यक्त किये।

मध्य जोन के कार्यकारी अध्यक्ष तनुज पुनिया ने सम्मेलन में मौजूद लोगों का आर्शीवाद लेने के बाद कहा कि भाजपा का दलित प्रेम एक दिखावा है। हकीकत में इनकी मंशा आजादी के बाद से  आज तक जो अधिकार और ताकत कांग्रेस पार्टी द्वारा दलित समाज को दी गयी है उसे समाप्त करने की है। इनकी सरकार द्वारा सभी सेक्टरों में दलितों के विकास में दिये जाने वाले वित्तीय व अन्य फायदे या तो समाप्त कर दिये गये या तो कम कर दिये गये है। ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी और उसके नेता पूरी जिम्मेदारी के साथ दलित समाज के हक हूकूक की लड़ाई लड़ रहे है। आप ने देखा होगा कि हाथरस की बेटी के साथ हुयी दरिन्दगी तथा मौत प्रकरण में जब पूरी प्रदेश सरकार दरिंदों के साथ खडी थी ऐसे समय में हमारे नेता राहुल गांधी व प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार से टकराकर सड़कों पर संघर्ष कर पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस उनके घर गयी और आज जब न्यायालय के हस्तक्षेप से तथा कांग्रेसजनों के प्रयास से सम्पूर्ण प्रकरण की जानकारी सी0बी0आई0 की चार्टशीट में सामने आयी कि हाथरस की बेटी के साथ उन्हीं लोगों ने दरिन्दगी की थी जिसके नाम उसके मृृतक पीड़िता द्वारा बताये गये थे। कांग्रेस का इतिहास रहा है कि उसने हमेशा दलित समाज को अपने दिल में स्थान दिया है आज समाज के पास अगर रहने को घर है, खेती की जमीन है समाज में बराबरी से खड़े रहने का हक है, शिक्षा का अधिकार है तो ये देन कांग्रेस पार्टी की है। हमें एक बार फिर कांग्रेस पार्टी तथा कांग्रेसजनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर घृृणा और नफरत की राजनीति करने वालो को राजनीतिक बनवास में भेजने तथा दलित हितैषी कांग्रेस पार्टी का परचम लहराना होगा तभी गरीब दलित, मजदूर किसान के घर मे खुशहाली आयेगी।

दलित सम्मेलन में मुख्यरूप से अजय रावत, जयंत गौतम, राम आसरे गौतम, अम्बरीश रावत, गुड्डू गौतम, मनीष गौतम, अभय प्रताप, जुग्गी लाल गौतम, डा. सुरजीत रावत, राजाराम गौतम, भागीरथ गौतम, मीरा गौतम, सरोज गौतम, अवनीश चैधरी, सुशील गौतम, रंजीत रावत, अशर्फी लाल रावत, सूरज गौतम, मास्टर घिराऊ लाल, रघुराज रावत, उमेश गौतम, दिलीप रावत, फूलचन्द्र गौतम, डा0 अरविन्द, अजय गौतम, गजराज गौतम, ननकू रावत सहित सैकड़ों की संख्या में दलित समाज की महिला और पुरूष मौजूद थे। सम्मेलन का संचालन कांग्रेस कमेटी के महासचिव राम हरख रावत ने किया। अन्त में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष विजय पाल गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया।
  
रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *