
बाराबंकी। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तैयार किये गए इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस (I RAD) ऐप का जनपद बाराबंकी में क्षेत्राधिकारी नगर /यातायात/नोडल अधिकारी डिस्ट्रिक्ट एडमिन सीमा यादव की देखरेख में किया जा रहा है।

उक्त के क्रम में रोल आउट मैनेजर कमर असफाक व का0 टी0पी0 दीपक शुक्ला द्वारा पुलिस लाइन व कोतवाली नगर बाराबंकी में ड्राई रन प्रशिक्षण कराया गया।

इस ड्राई रन प्रशिक्षण में थानों पर नामित पुलिस स्टेशन एडमिन (प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष) व फील्ड ऑफिसर (उपनिरीक्षकगण) ने सर्किलवार प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान आईराड के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। यह एप्लीकेशन दुर्घटना/दुर्घटना मृत्यु को रोकने तथा सड़क दुर्घटनाओं के विवरण /आंकड़ों को संग्रह करने में बहुत ही सहायक होगा।
रिपोर्ट–अंकित वर्मा