बाराबंकी – नारी शक्ति का अपमान कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नही करेगी – प्रदीप कोरी

बाराबंकी : रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने सम्पूर्ण नारी शक्ति का अपमान किया है जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दाशत नही करेगी, बेटी पढाओ, बेटी बचाओ के नाम पर सत्ता में आयी भाजपा सरकार मे यदि थोडी भी नैतिकता बची है तो नारी समाज को अपमानित करने वाले पूर्व नगर पालिका परिषद नवाबगंज के चेयरमैन भाजपा नेता को भाजपा से बर्खास्त करके अपराध पंजीकृृत कर गिरफ्तार करके जेल में भेजे, जब तक उन पर अभियोग पंजीकृृत कर गिरफ्तार नही किया जाता है ।कांग्रेस पार्टी अपनी मां बहनो के सम्मान में आन्दोलन करती रहेगी क्योकि नारी को अपमानित करने वाले की जगह समाज मे नही जेल मे है।

उक्त प्रतिक्रिया उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जनपदीय प्रभारी प्रदीप कोरी ने आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पूर्व चेयरमैन भाजपा नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव के हाथरस गैगरेप पर नारी समाज पर की गयी अशोभनीय टिप्पणी पर आयोजित प्रेस वार्ता में कही।

प्रदेश सचिव प्रदीप कोरी ने कहा कि रंजीत बहादुर जी क्या आपको पता नही है कि गरीब दलित समाज आज भी आपकी तरह वातानुकूलित कोठी मे नही रह रहा है, उनकी बेटियां अरहर, बाजरे, गन्ने के खेत में घास बीनकर उसे बेचकर अपना परिवार चला रही है तो वह कहां मिलेगी। हम उस समाज के लोग है जो नाली, सीवर, मे उतर कर आपकी गंदगी साफ करते है तो मेरे बेटे बेटी नाली में नही तो कहां मिलेगे फिर आप जैसे थोडी सोच के लोग बोलेगे कि इनकी बेटियां नाली में क्यो मिलती है। इसमें आपकी गलती नही है ,भारतीय जनता पार्टी की सोच ही नारी विरोधी है लेकिन सस्ती लोकप्रियता पाने के लिये आपने जो नारी समाज पर अशोभनीय टिप्पणी करके घोर अपराध किया है उसके लिये कोई भी समाज आपको माफ नही करेगा यदि हाथरस की बेटी को न्याय की मांग हाथरस से कांग्रेस पार्टी ने उठायी है तो रंजीत जी सम्पूर्ण नारी समाज के स्वाभिमान बचाने और आपको इसकी सजा दिलवाने की आवाज बाराबंकी से उठेगी क्योकि हर बेटे का नैतिक दायित्व है कि अपनी मां बहनो की मान-सम्मान की सुरक्षा करे।

प्रदीप कोरी ने कहा कि रंजीत जी आप अपने नाम के आगे से बहादुर शब्द हटा दीजिये क्योकि आपका बयान बहादुरो वाला नही कायरो वाला है ,हाथरस की बेटी अगर गरीब है तो क्या उसे न्याय नही मिलेगा आपने नारी शक्ति के खिलाफ अशेभनीय बयान देकर उससे बडा अपराध किया है । आखिरी वक्त में उसके परिवारजनो की योगी सरकार की पुलिस ने अन्तिम दर्शन भी नही करने दिया और उसकी लाश को मिट्टी के तेल से जला दिया, आपका ये अपराध क्षमा योग्य नही है, आपको इस बडबोलेपन के लिये कांग्रेस पार्टी योजनाबद्ध तरीके से नारी समाज की लडाई सडक से सदन तक लडेगी और जनपद की आवाम के सामने आप का असली चेहरा लायेगी।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, महिला अध्यक्ष शबनम वारिस, युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ज्ञानेश शुक्ला, महिला नगर अध्यक्ष सोनम वैश्य, कांग्रेस उपाध्यक्ष गौरी यादव, तस्लीमन खान सीमा सिंह, सिकन्दर अब्बास रिजवी, मीडिया प्रभारी सरजू शर्मा रामहरख रावत, अमबरीश रावत, अमित गौतम, रवि बाल्मीकि, अकील अंसारी सहित भारी संख्या मे महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता मौजूद थी।


रिपोर्ट – प्रदीप कुमार पांडेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *