बाराबंकी: नीरज बने उत्तरप्रदेश फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के संगठन मंत्री!

बाराबंकी: फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में एसोसिएशन का विस्तार करते हुए जहां एक तरफ सदस्यों की संख्या बढ़ाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ कार्यकारिणी का भी विस्तार करते हुए फोटोग्राफर की समस्याओं को निस्तारित करवाने के लिए एवं उन्हें फोटोग्राफी के गुर सिखाने के लिए विविध प्रकार के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है और फोटोग्राफर को जागरुक भी किया जा रहा है।

संगठन के विस्तार के क्रम में प्रदेश अध्य्क्ष दिनेश वर्मा,महामंत्री सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा नीरज वर्मा को उत्तर प्रदेश फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के पद पर नियुक्त किया।

एसोसिएशन के संगठन मंत्री बनने पर नीरज वर्मा द्वारा प्रदेश की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया गया एवम वार्ता के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि संगठन मंत्री के पद पर रहते हुए मैं यह शपथ लेता हूं कि फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की पूरी टीम के साथ मिलकर पूरी निष्ठा के साथ संगठन विस्तार करूँगा,और फोटोग्राफर्स और फोटोग्राफी के हित मे कार्य करता रहूंगा।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *