बाराबंकी: पंचायत चुनावों में भाजपा ने ताकत झोंकी! कार्ययोजना को दिया अंतिम रूप।

बाराबंकी। पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कस ली है।जिले की सभी 57 डीडीसी पदों के लिए वार्ड संयोजक एवं प्रभारियों की सूची पार्टी ने बुधवार को जारी कर दी।चुनावी रणनीति पर चर्चा एवं तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा कार्यालय पर एक अहम बैठक आयोजित हुई।प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी रामचन्द्र कनौजिया ने मैराथन बैठक में जिला पंचायत के प्रत्येक वार्ड की भौगोलिक,सामाजिक एवं अन्य पहलुओं पर संयोजको एवं प्रभारियों से बिंदुवार चर्चा की।

बैठक में तय हुआ कि आगामी 26,27 व 28 फरवरी को प्रत्येक वार्डवार बैठकें आयोजित करके स्थानीय मुद्दों एवं विकास कार्यो की नब्ज टटोली जाए ,साथ ही पार्टी के संभावित दावेदारों एवं विपक्षी प्रत्याशियों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा भी की जाए। यह भी तय हुआ कि 1 से 5 मार्च तक सेक्टर प्रभारी व संयोजक बैठक,5 से 10 मार्च तक ग्राम पंचायत बैठकें तथा 10 मार्च से 18 मार्च तक ग्राम चौपाल और सघन ग्राम सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा।अपने उद्बोधन में प्रदेश मंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव पं दीनदयाल के अन्त्योदय को हकीकत में बदलने का जरिया बनेगा।

जब सत्ता और जनता के बीच भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता सेतु का कार्य करेगा तभी अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक विकास पहुँचेगा।उन्होने कहा चुनाव में समर्पित और जिताऊ कार्यकर्ताओं पर ही पार्टी दांव लगाएगी। जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से पंचायत चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत होगी।उन्होने सभी का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।पूर्व अध्यक्ष सन्तोष सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हैं।सन्चालन जिला उपाध्यक्ष अरविंद मौर्य ने किया।इस अवसर पर सुधीर कुमार सिंह सिद्धू,रचना श्रीवास्तव,सन्दीप गुप्ता,शीलरत्न मिहिर,विजय आनन्द बाजपेई,भुल्लन वर्मा,प्रमोद तिवारी,गीता रावत,रोहित सिंह,विजय कुमार शुक्ल,राम किशोर वर्मा, बद्री विशाल त्रिपाठी,डॉ अंजू चन्द्रा,राकेश पटेल,गुरुशरण लोधी ,शेखर हयारण सहित चुनाव से जुड़े अन्य सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाराबंकी से नितेश मिश्रा की रिपोर्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *