
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा पुलिस लाइन्स बाराबंकी में राजपत्रित अधिकारीगण की गोष्ठी की गई, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी तथा दक्षिणी) एवं समस्त राजपत्रित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी तथा दक्षिणी एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों के सर्किल से सम्बन्धित थानों पर अनावरण हेतु शेष अभियोगों के शीघ्र अनावरण किये जाने, शातिर अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए गुण्डा/गैंगेस्टर की कार्यवाही करने हेतु, गम्भीर अपराध/महिला/नाबालिग सम्बन्धी अपराध के घटित होने पर तत्काल मौके पर जाने एवं आवश्यक कार्यवाही किये जाने, एफ.आई.आर. का शत-प्रतिशत पंजीकरण किये जाने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ साथ आई.जी.आर.एस. पोर्टल की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किये जाने, शातिर अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने तथा भूमि विवाद के प्रकरणों पर सतर्क दृष्टि रखने से सम्बन्धित आदेश/निर्देश दिए गये।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा