बाराबंकी: पुलिस का गुडवर्क! बेटे ने माँ को टोल प्लाजा अहमदपुर पर छोड़ा, पुलिस ने परिवारीजनों से मिलाया

बाराबंकी।पुलिस अपने कर्तव्य निर्वहन करने के लिए हमेशा विभिन्न रूपों में दिखाई देती है, कभी रक्षक तो कभी मित्र । इसी क्रम में लोगों के प्रति अपने सामाजिक दायित्वों को लेकर मदद करती रहती है । दिनांक-28.12.2020 को भी सांय लगभग 08.00 बजे के आस-पास टोल प्लाजा अहमदपुर के पास एक घटना घटी । प्रभारी चौकी अहमदपुर उ0नि0 सत्येन्द्र पाण्डेय द्वारा टोल प्लाजा पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करवाते हुए वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी सूचना प्राप्त हुई कि एक लगभग 58 वर्षीय महिला पास के ढाबे पर बैठी है, जिनके बेटे और पति उन्हें छोड़ कर चले गये है ।

प्रभारी चौकी अहमदपुर द्वारा शालीनता पूर्वक उन्हें चौकी पर लाया गया । पूंछतांछ के दौरान उन्होनें बताया कि उनका नाम लालती देवी पत्नी चन्द्रभान सिंह है, वह धर्मपुर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर की निवासी है और उनके पति और बेटे विभिन्न उपक्रम में सरकारी कर्मी है । आज निजी कार से वह अपने घर गोरखपुर से वृन्दावन लखनऊ अपने पति व बेटे के साथ जा रही थी । इसके अलावा उनके पास न तो कोई मोबाइल था और न ही घर के किसी सदस्य का कोई मोबाइल नम्बर याद था । पुनः लालती देवी से वहां के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति का नाम पूछा गया तो उनके द्वारा एक प्रतिष्ठित व्यक्ति का नाम बताया गया । चूंकि उ0नि0 सत्येन्द्र पाण्डेय पूर्व में जनपद गोरखपुर के थाना शाहपुर की असुरन चौकी पर बतौर प्रभारी चौकी नियुक्त रह चुके है । बताये गये प्रतिष्ठित व्यक्ति से उ0नि0 सत्येन्द्र पाण्डेय पूर्व परिचित थे । तुरन्त उनसे वार्ता कर श्रीमती लालती देवी के घर को सूचित किया गया वहां से उनके बड़े बेटे बी0आर0 सिंह द्वारा अपने पिता व भाई से बात की गयी और मां के अहमदपुर चौकी पर सुरक्षित होने की बात बतायी गयी ।

कुछ देर बाद उनके पति व बेटे आये तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे, टोल प्लाजा के पास ढाबे पर चाय पीने के लिए रूके थे और चाय पीने के उपरान्त माता जी उठकर चली गयीं, और हम लोग चाय के पैसे देने के बाद गाड़ी में बैठ कर चल दिये हमें लगा कि माता जी उठकर कार में बैठ गयी होगीं । हम लोग लखनऊ के लिए चल दिये और लखनऊ अपने घर पंहुचने ही वाले थे तभी बड़े भाई का फोन आया कि माता जी तो टोल प्लाजा पर ही छूट गई है, तब हम लोग वापस आये हैं । इस तरह पुलिस द्वारा अपने हरसंभव प्रयास कर 2-3 घण्टों के बीच ही एक मां और एक पत्नी को अपने बेटे व पति से मिलाया ।

रिपोर्ट-नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *