
बाराबंकी। जनपद में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत माह मई 2021 में कल से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम पंचायत/ उचित दर दुकानों पर अपनी अनुपस्थिति में किया जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक राशन कार्ड धारक( अंत्योदय /पात्र गृहस्थी) को प्रति यूनिट 05 किलोग्राम खाद्यान्न (03 किलोग्राम गेहूं व 02 किलोग्राम चावल) कल 20 मई से 31 मई 2021 के मध्य निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

विकासखंड की ग्राम पंचायत हरख में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ सांसद उपेंद्र सिंह रावत द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही विकासखंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत सरैया मातबर नगर में विधायक कुर्सी साकेन्द्र प्रताप वर्मा, विकासखंड हैदरगढ़ की ग्राम पंचायत सीथूमऊ में विधायक हैदरगढ़ बैजनाथ रावत विकासखंड रामनगर की ग्राम पंचायत सिरौली कलॉ में विधायक रामनगर शरद कुमार अवस्थी तथा विकासखंड दरियाबाद की ग्राम पंचायत दरियाबाद में विधायक दरियाबाद सतीश चंद्र शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ किया जाएगा।
रिपोर्ट- मोहित शुक्ला