बाराबंकी: बाराबंकी फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला अधिकारी बाराबंकी को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में इस संबंध में मांग की गयी कि शादी विवाह एवम अन्य मांगलिक कार्यो के सीजन में किसी फोटोगार्फर को रात्रि में देर हो जाती इसलिए फोटोग्राफर्स को नाईट कर्फ्यू में छूट दे दी जाए।
साथ मे एसोसिएशन द्वारा यह भी अपील की गई कि कोविड 19 का प्रकोप भी काफी तेजी बढ़ रहा है। ऐसे में पूर्व निर्देश निर्गत है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जो लोग विवाह या मांगलिक अवसरों में जाए फोटोग्राफी / विडियोग्राफी का वहा पर हर तरह के लोगो से रूबरू होना पड़ता है इसलिए आप सभी अपनी विजिट पर जब भी जाए मास्क और सेनेटाईजर साथ रखे,हो सके तो दस्ताने भी, और हर वक्त प्रयोग करे क्योकि सावधानी ही बचाव है। याद रहे आपकी जरा सी लापरवाही आपको और आपके परिवार को खतरे मे डाल सकती है। आप की संस्था द्वारा जारी परिचय पत्र को साथ रखे जिस में आने जाने पर आप अपना परिचय पत्र दिखा सकें!
इस दौरान बाराबंकी फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के संरक्षक गिरीश अरोरा अध्यक्ष रजनीश कांत मंत्री अखिल जयसवाल सदस्यगण चमन भारती विमलेश बाजपेई ,अश्विनी वर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा