
बाराबंकी: वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस एवं 112 यूपी द्वारा लगातार जनमानस को आपात सहायता प्रदान की जा रही है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढते प्रसार को रोकने एवं आवश्यक वस्तुओं जैसे आक्सीजन सिलेण्डर, जीवन रक्षक दवायें इत्यादि की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस व यू0पी0-112 द्वारा कालाबाजारी व जमाखोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।
इस सम्बन्ध में अपर पुलिस महानिदेशक-112 यू0पी0, श्री अशोक कुमार सिंह द्वारा विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिये गये निर्देश के क्रम में प्रदेश के सभी जनपदों द्वारा होर्डिग, पोस्टर छपवाकर विभिन्न स्थानों पर लगाकर प्रचार प्रसार कराया जा रहा है, साथ ही 112 यूपी द्वारा उपलब्ध कराये गये आडियो जिंगल बाराबंकी में संचालित 62 पीआरवी में लगे पीए सिस्टम के माध्यम से गांव, कस्बों और शहरी इलाकों में नागरिकों को कोरोना संक्रमण के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है।
आपदा के इस घडी में 112 यूपी लगातार जरूरतमंद लोगों तक आपात सहायता के साथ कानून व्यवस्था सम्भालने का कार्य किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री यमुना प्रसाद के निर्देशन में 01 अप्रैल से अब तक बाराबंकी जिले में 326 जरूरतमंद लोगों तक 112 यूपी की पीआरवी ने सहायता पहुँचायी है। लॉक डाउन के दौरान पीआरवी कर्मियों द्वारा गंम्भीर मरीजों को दवाई आदि पहुँचाने का कार्य भी किया जा रहा है।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा