

रिपोर्ट – नितेश मिश्रा,
बाराबंकी। बंकी ब्लॉक में पहाड़पुर ग्राम के पास गदिया रजबहा कट गई जिसके कारण वहां के किसानों की फसलें जलमग्न हो गयी।
रजबहा कटनी के संबंध में ग्राम वासियों के द्वारा इसकी सूचना भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष विक्रांत सैनी को दी गई विक्रम सैनी के द्वारा तत्काल अधिशासी अभियंता सिंचाई राकेश कुमार वर्मा को दूरभाष पर इसकी सूचना दी जिसके पश्चात नहर को बांधकर पुनः पानी का संचालन किया गया लेकिन इससे पहले किसानों का नुकसान हो चुका था।

बंकी ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि यदि नहर विभाग द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कराई जा रही होती तो यह स्तिथि न उत्पन्न होती और किसानों की फसलों का नुकसान भी न होता। पूरे जनपद में नहर विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन नहर कट रही हैं इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन के द्वारा मांग की गई कि जिन किसानों का नुकसान हुआ है उसका आकलन करा कर तत्काल उनको मुआवजा दिया जाए नहीं तो भारतीय किसान यूनियन आंदोलन के लिए विवश होगा।