
बाराबंकी।समाजवादी पार्टी के नेता सदस्य विधान परिषद राजेश यादव “राजू” ने आज सेठमऊ पिपरी गांव जाकर मृतका के परिवार से मिले और और उन्हें न्याय दिलाने तक संघर्ष में साथ देने का वादा किया उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस घटना को गंभीरता से लेती है।
मृतका की मां द्वारा प्रशासन व सरकार की संवेदनशीलता पर सवाल उठाए।इस पर एमएलसी राजेश यादव ने सरकार एवं जिला प्रशासन पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को बलात्कार प्रदेश बना दिया है।योगी सरकार पूरी तरह से विफल होती जा रही है। भाजपा सरकार ने मानवता की सारी हदें पार कर दी हैं।कानून व्यवस्था मजाक बनकर रह गई है।मृतका की मां द्वारा यह कहे जाने पर कि उन्हें अपनी मृत लड़की का मुंह तक नहीं देखने दिया गया एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जबरन दाह संस्कार करा दिया गया।राजेश यादव ने स्पष्ट कहा कि हाथरस की घटना को पुलिस व प्रशासन द्वारा रात में अंजाम दिया गया एवं बाराबंकी घटना को पुलिस प्रशासन ने दिन में।

पूर्व विधायक राम गोपाल रावत ने कहा कि प्रशासन द्वारा दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई ना करके मृतका के परिवार के लोगों को ही पुलिस व प्रशासन अकारण परेशान कर रहा है।
मृतका के परिवार से मिलने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व विधायक राम मगन रावत, मो सबाह उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, वीरेंद्र वर्मा जिला सचिव, श्याम प्रकाश त्रिवेदी जिला सचिव,पूर्व प्रमुख मौलाना असलम,यशवंत सिंह यादव पूर्व अध्यक्ष यूथ बिग्रेड, आकाश वख्श,राजेंद्र वर्मा पप्पू, पूर्व चेयरमैन हाफिज भारती, कैलाश प्रधान शरीफाबाद,अमित यादव अध्यक्ष शिक्षक सभा,आरेन्द्र यादव प्रधान,नरेंद्र कुमार,आलोक यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – प्रदीप पाण्डेय