बाराबंकी: स्नातक चुनावों को लेकर कांग्रेस संगठन की सरगर्मियां तेज।

बाराबंकी।उत्तर प्रदेश अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष तनुज पुनिया के आवहान पर स्नातक चुनाव को लेकर संगठन की सरगर्मिया तेज हुई।

आज जैदपुर विधान सभा प्रभारी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव के0सी0 श्रीवास्तव एवं मसौली ब्लाक के प्रभारी अजित वर्मा एवं हरख ब्लाक अध्यक्ष पुत्तू लाल वर्मा तथा नगर पंचायत अध्यक्ष हसीम अंसारी के नेतृृत्व मे जैदपुर कस्बे में न्याय पंचायत प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारियों की एक बैठक करते हुये के0सी0 श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी बृृजेश कुमार सिंह को अपना प्रथम वरीयता देते हुये उनके नाम के आगे 1 लिखकर ज्यादा से ज्यादा स्नातक छात्र-छात्राओं से एवं मतदाताओं से सम्पर्क कर वोट डलवाने का कार्य जिस प्रकार न्याय पंचायत प्रभारी एवं सेक्टर अध्यक्ष कर रहे हैं। वह अपने आप में एक बहुत बड़ा सराहनीय कार्य संगठन के प्रति होता है।

इसी कड़ी में लक्षबर चौराहा में संत कबीर दास आश्रम में ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र पाल वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन न्याय पंचायत प्रभारी एवं सेक्टर अध्यक्षों की हुई।जिसमें ब्लाक प्रभारी अजीत वर्मा ने कहा कि स्नातक चुनाव एक ही नहीं कई जिलों के लिए नई दिशा की रूपरेखा तैयार करेगा। जिस प्रकार वर्तमान समय में तानाशाही का रवैया चल रहा है उससे यह प्रतीत होता है कि देश के नौजवानों को गुमराह कर देश को गर्त की ओर ढकेला जा रहा है।

के0सी0 श्रीवास्तव ने कहा कि इस चुनाव में देश के उन शिक्षित नौजवानों को निर्णायक फैसला लेना होगा कि वह बृृजेश कुमार सिंह को प्रथम वरीयता का वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाकर देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह करे।क्योंकि वर्तमान समय में नौजवान जिस प्रकार बेरोजगार हुआ है,किसान परेशान हुआ है तथा मजदूर असहाय होकर अपने परिवार के साथ भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है।यही सही समय है कि स्नातक चुनाव के मतदाताओं को ईमानदार एवं संघर्षशील प्रत्याशी बृृजेश कुमार सिंह को प्रथम वरीयता का ज्यादा से ज्याद वोट दिलवाकर अपने ब्लाक से विजयी बनाकर भेजें।

बैठक में मुख्यरूप से सरोज रावत,मदन मोहन,राम गोपाल, हरिश्चन्द्र वर्मा,मो0 अकील,आदित्य कुमार वर्मा,शशि प्रकाश,दिलीप रावत,मो0 कादिर,अरविन्द,शिव कुमार वर्मा,शिवनरायण,जमुना प्रसाद, आकाश वर्मा,अरविन्द यादव,राम सिंह चैहान,अब्दुल वहिद, राम शरण सिंह,राम सजीवन रावत आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *