भीषण आग ने शिव मन्दिर को लिया चपेट में, धू-धूकर कर जला मन्दिर

इटावा: भरथना क्षेत्र के ग्राम नगला ताल तुरैया समेत आसपास के ग्रामीणों में बीती देर शाम उस समय हाहाकार मच गया जब ग्राम नगला ताल के खाली पड़े गेँहू के खेतों की ओर से धधकती चली आ रही भीषण आग ने गांव के शिव मन्दिर को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मन्दिर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया और मन्दिर की इमारत भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तेज लपटें उठती देख ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड पडे और निजी संसाधनों से बमुश्किल चार घण्टों की कड़ी मशक्कत कब बाद आग पर काबू पाया। और एक बड़े अग्निकाण्ड को घटित होने से बचा लिया।
भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला ताल (तुरैया) निवासी सर्वेश कुमार,मुनीष यादव,मिथलेश कुमार,अरविन्द सिंह, रामवीर यादव,गुड्डू,उदयवीर सिंह,सहदेव सिंह,राजीव कुमार ने बताया कि बीती रविवार की देर शाम करीब छह बजे खाली पड़े गेँहू के खेतों में लगे फसल के अवशेषों में लगी आग गांव में ही स्थित शिव मन्दिर की ओर बढने लगी। तेज हवा के साथ आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि देखते देखते भीषण आग मन्दिर के समीप स्थित खडी झाडियों में ऊँची-ऊँची लपटों के साथ आग धधकने लगी। धधकती आग ने मन्दिर को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मन्दिर में रखा सारा सामान समेत मन्दिर के पुजारी महाराज प्रयागदास व उनके चेला जयवीर सिंह के करीब बीस हजार रूपये नगद समेत मन्दिर परिसर में बने कमरे झोपड़िया आदि उसमें रखा सभी सामान जल कर राख हो गया। भीषण आग ने मन्दिर की दिबारों पर लगे टाइल्स आदि भी उखड गये तथा मन्दिर भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया। आग की उठती तेज लपटें देख ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड पडे और निजी संसाधनों से बमुश्किल करीब 4 घण्टों की कडी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जिससे एक बडी घटना होते-होते बच गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी। लेकिन समय रहते दमकल मशीन मौके पर नहीं पहुंच सकी। हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझा लीगई। भीषण अग्निकाण्ड में विद्युत केविलें जल जाने के कारण पूरी रात्रि गांव की बिजली सप्लाई भी बाधित रही।

जिला संवाददाता-विजयेन्द्र तिमोरी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *