महाराजगंज: पंचायत चुनाव को लेकर यूपी से लगी सीमाओं पर अब नई रणनीति बनाने में जुटी यूपी पुलिस

महराजगंज। भारत नेपाल सीमा पर बढ़ते गतिरोध और पंचायत चुनाव को लेकर यूपी से लगी सीमाओं पर अब नई रणनीति बनाने का यूपी पुलिस ने फैसला किया है। भारत नेपाल की खुली सीमा से लगातार हो रही आवाजाही पर नियंत्रण करने और नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में भारत के खिलाफ उपजे विवाद को देखते हुए गोरखपुर के आईजी राजेश डी मोदक ने महराजगंज जिले से लगी भारत नेपाल की सोनौली सीमा का दौरा कर सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया अधिकारियों के साथ बैठक की।


बैठक के दौरान आईजी ने निर्देश दिया कि नेपाल सीमा पर भारत के खिलाफ लगातार मुहिम चलाया जा रहा है। जिसको रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहना होगा। सीमा से लगे पगडंडी रास्तो पर पेट्रोलिंग बढ़ाने की जरूरत है जिससे सीमा पार से कोई भी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोग प्रवेश न कर सके। बुधवार को सोनौली सीमा पर दौरा करने आये गोरखपुर रेंज के आईजी राजेश डी मोदक ने सोनौली सीमा पर तैनात एसएसबी और आईबी रा के अधिकारियों के साथ करीब एक घण्टे तक बैठक कर सीमा की हालात पर चर्चा की। इस दौरान आईजी ने पीलीभीत में हुई घटना का भी जिक्र करते हुए पुलिस और एसएसबी को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया।

भारत नेपाल की संवेदनशीलता को देखते हुए आईजी ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान नेपाल सीमा को सील किया जाएगा जिसको लेकर एसएसबी और पुलिस के अधिकारी अभी से खाका तैयार कर ले, जिससे चुनाव के दौरान नेपाल में बैठकर कोई भी अवांछनीय तत्व भारत में घुसपैठ न कर सके। आईजी ने सीमावर्ती इलाको के थानों का भी क्रमवार समीक्षा किया, साथ ही साथ पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि रात्रि गस्त सीमावर्ती इलाकों में बढाया जाए, जिससे सीमा पार से कोई भी अवैध रूप से न आ सके।

रिपोर्ट: कार्तिकेय पांडेय महराजगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *