
बाराबंकी: आल इंडिया रिटेल मोबाइल ऐसोसेशन (AIMRA) के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नीरज जौहर, सचिव अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष रतन मेघानी, AIMRA के चेयरमैन जिलाध्यक्ष मनीष निगम, जिला महामंत्री मो इमरान अशफ़ाक़, जिला सचिव आबिद अली, जिला उपाध्यक्ष सत्यम अवस्थी, एवं प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभूति प्रसाद, उपाध्यक्ष भावेश सोलंकी और प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों और मोबाइल डीलर्स की मीटिंग में जिसमे 350 लोग उपस्थित रहे।
आनलाइन कम्पनियों द्वारा लॉक डाउन पीरियड में गैर जरूरी वस्तुओं की डिलीवरी को रोकने की मांग की, उ0प्र0 (AIMRA) के अध्यक्ष नीरज जौहर ने कहा कि आज जब प्रदेश का व्यापारी अपनी दुकानें बंद करके किराया, बिजली ,सेलरी व सभी तरह के टैक्स दे रहा है ऐसी स्तिथि में ये विदेशी मुट्ठी भर कंपनिया खुदरा बाजार को खत्म कर देंगी और लॉक डाउन के बाद बाजार खुलने पर डिमांड नही रह जायेगी।
उपमुख्यमंत्री से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विभूति प्रसाद ने अनुरोध करते हुए कहा कि प्रदेश में फ्लिपकार्ट और अमेजन नान एसेंशियल आइटम की डिलीवरी करके कोरोना कैरियर के रूप में कार्य कर रहे है, इसलिए आवश्यक है की तत्काल प्रभाव से एसेंशियल आइटम को छोड़ कर सभी वस्तुओं की डिलिवरी पर प्रतिबंध लगाना होगा, ताकि बढ़ते हुए संक्रमण को घर घर जाने से रोका जा सके।
मीटिंग में उपमुख्य मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने मोबाइल रिटेलर्स की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता से सुना और समस्याओं से सहमति जताते हुए आश्वासन दिया की अति शीघ्र मुख्यमंत्री के सामने इस विषय को रखेंगे इसके अतिरिक्त उन्होंने करोना काल के बाद व्यापारियों के साथ फिर संवाद करने का आश्वासन दिया उन्होंने और आनलाइन कम्पनियों से देश और प्रदेश में आ रही दिक्कतों को केंद्र सरकार तक पहुंचाने का वादा किया।
रिपोर्ट- योगेश तिवारी