
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में पिछले दिनों हुई आपराधिक घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में पुलिस को खुली छूट दे रखी है इसलिए पुलिस लोगों का शोषण कर रही है अवैध वसूली करने में व्यस्त है और अपराध बढ़ते जा रहे हैं सभी जनपदों में अपराधिक घटनाएं हो रही हैं महिलाएं असुरक्षित हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली को सवालों के घेरे में लेते हुए कहा है कि जब पुलिस को खुली छूट दे दी जाती है तो जनता का बुरा हाल हो जाता है और अपराधियों का बोलबाला हो जाता है उत्तर प्रदेश की सरकार ने पुलिस को खुली छूट दे दी है इसलिए पुलिस मनमानी कर रही है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं उत्तर प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं और आम लोगों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है।
उन्होंने उन्नाव में बेटियों की हत्या का मामला भी उठाया साथ ही कई जनपदों में हुए अपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदेश सरकार की भूमिका पर सवाल खड़े किए।