लखनऊ:अतिक्रमण को लेकर नाका पुलिस सख्त, अतिक्रमणकारियों को पुलिस ने सख्त हिदायत देकर अतिक्रमण न करने की दी चेतावनी

लखनऊ। अतिक्रमण को लेकर नाका पुलिस हुई सख्त, अतिक्रमणकारियों को पुलिस ने सख्त हिदायत देकर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी।


आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ के नाका थाना इलाके में अतिक्रमणकारियों को नाका पुलिस ने सख्त हिदायत दी है। कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस बल के साथ गश्त पर निकले इंस्पेक्टर नाका मनोज कुमार मिश्रा ने नाका चौराहे से नत्था निरहे तक सड़क के दोनों ओर दुकानों के बाहर अतिक्रमण किए दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए सड़क पर अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी।


वहीं सड़क पर इधर उधर खड़े वाहन स्वामियों को भी बीच सड़क पर वाहन न खड़े करने की बात कही। पुलिस टीम में मुख्य रूप से विजय नगर चौकी इंचार्ज सतपाल सिंह, आर्यनगर चौकी इंचार्ज आलोक कुमार, नत्था चौकी इंचार्ज नीरज द्विवेदी, एडिशनल एसएचओ राम सिंह समेत महिला एवं पुलिस आरक्षी साथ में मौजूद रहे।

रिपोर्ट – आरडी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *