
लखनऊ – इटौंजा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हिरदेश कुमार के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत इटौंजा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

इटौंजा पुलिस ने दुष्कर्म और एससी व एसटी एक्ट के संबंध में वांछित चल रहे अभियुक्त अनिल कुमार विश्वकर्मा पुत्र शिवप्रसाद निवासी ग्राम कोटवा बीकेटी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि अभियुक्त पर दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत था और उसके विरुद्ध एससी एसटी एक्ट के तहत भी कार्यवाही की गई थी।
मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि मुकदमे का नामजद अभियुक्त अपने घर पर है। इस सूचना पर पुलिस ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभात कुमार शुक्ला, हेडकॉन्स्टेबल सुरेश बाबू, कॉन्स्टेबल शिवकुमार, शिवानी शर्मा तथा सर्वेश कुमार के साथ छापेमारी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी