लखनऊ में नाइट कर्फ्यू के चलते सुबह 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक ही चलेंगी मेट्रो ट्रेन।

लखनऊ – राजधानी लखनऊ में रात्रि कर्फ्यू के चलते सुबह 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक ही चलेंगी अब मेट्रो ट्रेन।
मेट्रो सेवा अब सुबह 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक ही लागू रहेगी।
मेट्रो प्रवक्ता का कहना है कि शासन द्वारा नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाने के बाद यह फैसला लिया गया है।

अब पहले ट्रेन एयरपोर्ट व मुंशी पुलिया स्टेशन से सुबह 6:00 बजे की जगह 7:00 से चलेगी वहीं अंतिम ट्रेन दोनों ही स्टेशन से रात 8:00 बजे रवाना होगी।
अभी तक सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक कोरोना की वजह से बदले समय के अनुसार मेट्रो सेवा चालू की।

वही एमडी केजल कुमार का कहना है कि संक्रमण से बचाव के लिए नियमित रूप से मेट्रो, स्टेशनों, ट्रेनों को सैनिटाइज किया जा रहा है।
यात्रियों व स्टाफ को मास्क पहनने व हाथों को सैनिटाइज करने या धोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ट्रेनों को रात के समय अल्ट्रावायलेट किरणों से भी सैनिटाइज करने का काम भी हो रहा है।

रिपोर्ट – आरडी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *