
लखनऊ। ऐसे शराबियों पर निगरानी के लिए दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगेगा । इसके लिए दो महीने का विशेष अभियान चलाया जाएगा,इस दौरान सार्वजनिक व प्रतिबंधित स्थलों पर जो शराब पीता मिलेगा ,उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने इस अभियान की शुरुआत कर दी है इसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई है इसका नोडल अधिकारी डीसीपी मुख्यालय को बनाया गया है जो रोजाना कार्रवाई की रिपोर्ट कमिश्नर को देंगे ।
पर्याप्त मात्रा में प्रकाश का करना होगा इंतेजाम
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के मुताबिक सार्वजनिक स्थलों सड़कों व दुकानों के बाहर खुले आम लोगों के शराब पीने की शिकायतें मिल रही थी। इस पर दो महीने का विशेष अभियान शुरू किया गया है । पुलिस कमिश्नर के मुताबिक शराब की दुकान संचालित करने वालों को भी अभियान के तहत निर्देशित किया गया है।इसमें दुकानों के बाहर पर्याप्त मात्रा में प्रकाश का इंतजाम करना होगा सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर कई व्यवस्था अनिवार्य होगी।

इस में लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी यदि कोई व्यक्ति कैंटीन यादें स्थल के अलावा शराब की दुकान के सामने या आसपास शराब पीता है तो दुकानदार को इसकी सूचना 112 पर कॉल कर देनी होगी । दुकानदार स्विफ्ट समय के अंदर ही शराब बेच सकेंगे। वहीं अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर शराब पीता हुआ दिखा, तो उसे स्थानीय लोग भी उसकी फोटो व सूचना 9454401508 नंबर पर भेज सकते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ