
लखनऊ – लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मऊ गांव पहुंचकर लिया स्थिति का जायजा।
आपको बता दें कि लखनऊ में भी कोरोना का कहर बढ़ रहा है। इसी क्रम में डीएम अभिषेक प्रकाश फील्ड में निकले और मऊ गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

यहां पर महिलाओं तथा पुरुषों से बातचीत की तथा उनसे होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा कोरोना के लेकर की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी बात की।

इस दौरान मौके पर विभागीय अधिकारी के साथ ही एसडीएम विकास कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान डीएम ने ग्रामीणों से बातचीत की तथा कोरोना की व्यवस्थाओं का आकलन भी किया।
इसके साथ ही ग्रामीणों को डीएम द्वारा कुछ जरूरी जानकारियां भी दी गई व मेडिकल किट भी ग्रामीणों को डीएम द्वारा प्रदान की गई।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी