
वाराणसी। भेलुपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज स्थित गैलेक्सी हास्पिटल के तीसरे फ्लोर के ओटी के बाहर इलेक्ट्रॉनिक पैनल में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।

आग धीरे-धीरे ओटी की बगल में बने आईसीयू वार्ड तक पहुंच गया, आईसीयू वार्ड में उस समय 10 मरीज भर्ती थे जिनमें से 6 मरीज वेंटिलेटर पर थे।

अस्पताल कर्मियों और फायरकर्मियों ने आईसीयू में भर्ती 10 मरीजों को तत्काल दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया, 5:30 बजे सुबह अचानक आग लगने से हास्पिटल में हड़कंप मच गया। आग लगने से अस्पताल में चारों तरफ धुआं भर गया, हालांकि फायरकर्मियों की तत्परता से आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया, मौके पर दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू।

फायरकर्मियों ने शीशा तोड़कर धूएं निकलने का बनाया रास्ता

शार्ट सर्किट से लगी आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. आपरेशन थियेटर और आईसीयू आग की चपेट में आ गया.आग पर काबू पाने के बाद फायरकर्मियों ने शीशा तोड़कर धुएं को बाहर निकलने का रास्ता बनाया।

धुंआं निकलने के बाद आईसीयू से 10 मरीजों को बाहर निकालकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया, इस दौरान मरीजों के तीमारदार काफी परेशान दिखे।
फिलहाल दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है।
रिपोर्ट – पुरुषोत्तम सिंह, वाराणसी।