
वाराणसी। चांदमारी स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर में मसाला बनाने वाली कंपनी RL मसाले ने एक डीलर मीट का आयोजन किया ₹,इस अवसर पर यूपी, बिहार, झारखंड,बंगाल, आसाम समेत और भी प्रदेश से व्यापारी और कंपनी के प्रतिनिधि शामिल हुए।

कंपनी के अधिकारी मयंक महेश्वरी ने प्रेस ब्रीफ के दौरान कहा कि हमलोगों ने कोरोना काल के दौरान अच्छा काम किया है. कंपनी ने 200 करोड़ का सेल कर लिया है.कोरोना काल में भी हम सभी डीलर,डिस्ट्रीब्यूटर तक माल पहुंचा पाये।
साथ ही हम 2 नये प्रोडक्ट माइक्रोनी और पास्ता लांच किया. कई प्रकार के मसाले जैसे चाट मसाला,शाही पनीर मसाला नया लांच किया गया।
कोरोनाकाल में 69 हजार लोगों को गरम खना उपलब्ध कराया गया. जिला प्रशासन के माध्यम से माइग्रेट कर रहे लोगों की हर तरह से मदद किया।
रिपोर्ट- पुरुषोत्तम सिंह