
सीतापुर- शहर की नवीन फल सब्जी मंडी और गल्ला मंडी के पास ट्रक से कुचलकर बाइक सवार मैगलगंज निवासी शख्स की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव।
सीतापुर शहर की चुंगी चौकी के अंतर्गत आने वाली नवीन फल सब्जी एवं गल्ला मंडी के पास ट्रक से कुचलकर बाइक सवार मैगलगंज निवासी शख्स की दर्दनाक मौत हो गयी।

मालूम हो मौके पर पहुंची पुलिस ने इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा भरकर भेज दिया है। मालूम हो इस शख्स का नाम राम अवतार सिंह चौहान बताया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह शख्स बाइक पर सवार होकर आ रहा था, तभी मंडी के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने इस को कुचल दिया। आपको बता दें कि इस शख्स की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद मौके पर काफी ज्यादा भीड़ लग गयी।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी